Ranchi : उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में गुरुवार को जिले में चल रही विभिन्न सड़क परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों और निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उपायुक्त ने एक-एक कर सभी परियोजनाओं की स्थिति जानी और जिन कार्यों की प्रगति धीमी पाई गई, उन्हें निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण आमजन की सुविधा और विकास से जुड़ा महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री भजन्त्री ने अधिकारियों से यह भी पूछा…
Author: Muzaffar Hussain
Ranchi : वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर की गई त्वरित कार्रवाई में लोअर बाजार थाना क्षेत्र के आजाद बस्ती से गौ मांस तस्करी में गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद नासिर कुरैशी, कदीर, शाकिर अली और नाजिम कुरैशी शामिल हैं। वहीं, हाजी तौफीक कुरैशी और सदाब कुरैशी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी अभियान तेज कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि इन फरार आरोपियों को जो भी शरण देगा, उसके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को सूचना मिली थी कि आजाद बस्ती…
Ranchi : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (झालसा) के निर्देश और न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष के मार्गदर्शन में गुरुवार को डब्ल्यू जॉन मल्टिपर्पस बोर्डिंग स्कूल, नगड़ी में डॉन अभियान के तहत नशा मुक्ति पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों और कानूनी परिणामों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में डिप्टी एलएडीसी राजेश कुमार सिन्हा, लाइफ सेवर्स एनजीओ के प्रमुख अतुल गेरा, सीआईडी इंसपेक्टर रिजवान अंसारी और एनसीबी इंसपेक्टर संजीत कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे। साथ ही विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं, रोटरी क्लब ऑफ रांची साउथ के सदस्य और कई पीएलवी भी…
Ranchi : झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने गुरुवार को राज्यभर में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि पैतृक मैपिंग कार्य को तेजी और त्रुटिरहित तरीके से पूरा किया जाए, ताकि मतदाताओं को न्यूनतम दस्तावेज़ जमा करने की आवश्यकता पड़े। उन्होंने बताया कि 2003 की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाताओं की पैतृक मैपिंग पूरी होने से मतदाता पहचान की सटीकता और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। सीईओ ने सभी उप निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर और शहरी…
Ranchi : पुलिस ने चोरी की गई एक पल्सर 220 मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई नामकुम थाना क्षेत्र के हाई टेंशन ग्राउंड के पास वाहन जांच के दौरान की गई। जांच के क्रम में पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका, जिसकी जांच में पता चला कि वह बाइक चोरी की है। गिरफ्तार युवक की पहचान सुजल करकेटा, उम्र 19 वर्ष, पिता संजय करकेटा, निवासी चेतन टोली, अरगोड़ा थाना क्षेत्र, रांची के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से ही युवक को हिरासत में ले लिया और बाइक को…
Chatra : चतरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के चार सक्रिय अपराधियों को हथियार, गोलियों और संगठन के पर्चों के साथ गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों ने हाल के महीनों में राजधर साइडिंग और NTPC टंडवा में हुई फायरिंग की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टंडवा प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। 28 और 29 अक्टूबर की दरम्यानी रात छापेमारी दल ने पिपरवार थाना क्षेत्र के कारो मैदान के पास…
Ranchi : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड, रांची और गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, रातू रोड, रांची के एक शिष्टमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री को श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाश पर्व उत्सव में सपरिवार सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित किया। शिष्टमंडल ने बताया कि आगामी 3 नवंबर को गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड की ओर से भव्य नगर-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। वहीं 5 नवंबर को पीपी कंपाउंड स्थित गुरु नानक स्कूल परिसर,…
Khunti : भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू एक बार फिर श्रद्धा और सम्मान का केंद्र बनने जा रही है। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले स्थित बिरसा मुंडा सेवा समिति ने खूंटी जिले के उलिहातू ग्राम प्रधान को पत्र लिखकर वहां से पवित्र मिट्टी लाने का अनुरोध किया है। समिति इस मिट्टी को अपने क्षेत्र में भगवान बिरसा मुंडा की भव्य आदमकद प्रतिमा की स्थापना स्थल पर स्थापित करना चाहती है। सेवा समिति की ओर से भेजे गए पत्र में बताया गया है कि बलरामपुर जिले के कुसमी क्षेत्र में बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित करने की योजना पर तेजी से…
Ranchi : भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से तैयार या संशोधित सामग्री के दुरुपयोग पर सख्त रुख अपनाते हुए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आयोग का कहना है कि इन नियमों का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता, निष्पक्षता और जवाबदेही को मजबूत करना है, ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की भ्रामक या परिवर्तित जानकारी से गुमराह न किया जा सके। नए निर्देशों के अनुसार, यदि किसी भी प्रचार सामग्री चाहे वह वीडियो, तस्वीर या ऑडियो हो को एआई से तैयार किया गया है, तो उस पर स्पष्ट रूप से “कृत्रिम बुद्धिमत्ता से निर्मित” या…
Ranchi : झारखंड उच्च न्यायालय ने राज्य में बच्चों को संक्रमित रक्त चढ़ाए जाने के मामले को अत्यंत गंभीर मानते हुए सरकार के शीर्ष अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है। यह मामला रांची और पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिलों से जुड़ा है, जहां ब्लड ट्रांसफ्यूजन के बाद कई बच्चे एचआईवी पॉजिटिव पाए गए थे। गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह, झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर और ड्रग कंट्रोलर कोर्ट में सशरीर उपस्थित हुए। मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायमूर्ति राजेश शंकर की खंडपीठ ने कहा कि ऐसी घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं और सरकार…
Ranchi : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा 2023 में चयनित 2024 बैच के नवचयनित अधिकारियों ने अपने क्षेत्र अध्ययन / Village Visit और अनुसंधान कार्यक्रम (Field Study & Research Programme – FSRP) 2025 के तहत बुधवार को रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री से मुलाकात की। यह मुलाकात रांची समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में हुई, जहाँ उपायुक्त श्री भजन्त्री ने सभी नवचयनित अधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्हें चयन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि UPSC के माध्यम से चयनित युवा अधिकारी भारत के भविष्य के प्रशासक हैं और ऐसे कार्यक्रम उनके लिए जमीनी प्रशासनिक कार्यप्रणाली को समझने का एक…
Ranchi : पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए लोअर बाजार थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पशु मांस जब्त किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने दो ट्रक और एक टाटा मैजिक वाहन को जब्त किया है, जिनसे करीब 25 क्विंटल प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया। मौके से चार तस्करों (नाजिम,साकिर, कादिर और नासिर) को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पप्पू हाजी कुरैशी एवं अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है। जानकारी के अनुसार, रांची पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लोअर बाजार थाना क्षेत्र के आजाद बस्ती इलाके में…
Ranchi : राज्य स्थापना दिवस समारोह को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसको लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में समारोह की सफलता और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त श्री भजन्त्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य स्थापना दिवस का आयोजन भव्य और गरिमामय तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि यह राज्य का गौरवमय अवसर है, अतः सभी तैयारियां समय पर और समन्वित रूप से पूरी की जानी चाहिए। उन्होंने…
Ranchi : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की स्थापना की रजत जयंती (25वीं वर्षगांठ) बुधवार को रांची स्थित जैक सभागार में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर प्रदेशभर से बड़ी संख्या में शिक्षक, पदाधिकारी और गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा उपनेता एवं खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने संघ के 25 वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षक शिक्षा की नींव हैं, और उनकी मांगों को गंभीरता से सरकार के समक्ष रखा जाएगा। कच्छप ने कहा कि एम.ए.सी.पी. समेत शिक्षकों की सभी जायज मांगें सरकार के संज्ञान में हैं और जल्द ही…
Ranchi : देशभर में शोध की गुणवत्ता, पारदर्शिता और समावेशिता को बढ़ावा देने की दिशा में चल रही “इंडिया रिसर्च टूर 2025” पहल अब रांची पहुँच गई है। इस दौरे के तहत टीम ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) रांची और झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUJ) के शोधकर्ताओं, शिक्षकों और विद्यार्थियों से संवाद किया। यह यात्रा 6 अक्टूबर से 13 नवंबर 2025 तक चलेगी, जिसके अंतर्गत 7 राज्यों के 15 शहरों के 29 प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य ‘ओपन एक्सेस’, ‘ओपन साइंस’, अनुसंधान में ईमानदारी और नैतिकता को प्रोत्साहित करना, साथ ही ई-बुक्स…
Ranchi : उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बुधवार को पर्व-त्योहार की छुट्टियों के बाद अपराह्न 4 बजे के आसपास समाहरणालय परिसर स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य कार्यालयों में अनुशासन, उपस्थिति, स्वच्छता और कार्य संस्कृति की स्थिति का जायजा लेना था। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पाया कि कई कर्मचारी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित थे। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने नक्सल शाखा की प्रधान सहायक सुनीता चौधरी, उप निर्वाचन कार्यालय पर प्रतिनियुक्ति हेल्प डेस्क मैनेजर साहिल कुमार तथा आदित्य कुमार झा को अनुपस्थित रहने के कारण शोकॉज़ नोटिस जारी करने का निर्देश…
Ranchi : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाने की घटना पर माकपा की वरिष्ठ नेत्री वृंदा करात ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद और गंभीर लापरवाही का मामला है, जिसकी जिम्मेदारी झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को लेनी चाहिए। वृंदा करात बुधवार को मेन रोड स्थित माकपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि यह घटना स्वास्थ्य व्यवस्था की खामियों को उजागर करती है और सरकार को इस पर तत्काल सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने निर्वाचन आयोग पर भी निशाना साधा और…
Ranchi : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बुधवार को कांके रोड स्थित उनके आवासीय कार्यालय में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने शिष्टाचार मुलाकात की। यह भेंट पूरी तरह सौजन्य मुलाकात रही, जिसमें दोनों नेताओं ने आपसी सद्भाव और सहयोग पर चर्चा की। सूत्रों के अनुसार, मुलाकात के दौरान प्रदेश और देश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर भी संक्षिप्त रूप से विचार-विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री ने सांसद डेरेक ओ’ब्रायन का राज्य में स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने आपसी सम्मान और संवाद को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
Ranchi : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बुधवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में लुगू बुरु घंटा बड़ी धोरोम गढ़, ललपनिया (बोकारो) के एक प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को आगामी “अंतर्राष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन-2025” में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का सादर आमंत्रण दिया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सोहराय कुनामी (कार्तिक पूर्णिमा) के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय सरना धर्म महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 3, 4 और 5 नवंबर 2025 को TTPS ललपनिया, बोकारो स्थित लुगू बुरु घंटा बड़ी धोरोम गढ़…
Ranchi : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल श्री गंगवार ने अपने पुत्र के विवाह उपरांत आयोजित “आशीर्वाद समारोह” में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को सपरिवार सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने राज्यपाल का आत्मीय स्वागत किया और उनके आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया। उन्होंने राज्यपाल को पुत्र के विवाह की हार्दिक बधाई एवं मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएं दीं। मुलाकात सौहार्दपूर्ण एवं आत्मीय वातावरण में संपन्न हुई।
