Chatra : चतरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के चार सक्रिय अपराधियों को हथियार, गोलियों और संगठन के पर्चों के साथ गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों ने हाल के महीनों में राजधर साइडिंग और NTPC टंडवा में हुई फायरिंग की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है।
पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टंडवा प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। 28 और 29 अक्टूबर की दरम्यानी रात छापेमारी दल ने पिपरवार थाना क्षेत्र के कारो मैदान के पास छापा मारा और चार अपराधियों को धर दबोचा। मौके से दो देशी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन और “राहुल सिंह आजाद सरकार” लिखे चार पर्चे बरामद किए गए।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान असजद रजा (21 वर्ष), शाहजहां अंसारी (21 वर्ष), महफूज आलम उर्फ लालू (25 वर्ष) और गुलजार अंसारी उर्फ राजू (23 वर्ष) के रूप में हुई है। इनमें से कई के खिलाफ पूर्व में भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। शाहजहां अंसारी पर ठाकुरगांव, खलारी और कुडू थाना क्षेत्रों में चोरी और धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं, जबकि महफूज आलम पर चान्हो थाना में हत्या (302) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने 18 अगस्त 2025 को राजधर साइडिंग और 20 सितंबर 2025 को NTPC टंडवा में हाईवा वाहनों पर लेवी वसूलने के उद्देश्य से फायरिंग की थी। पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है और पूरे गिरोह की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
मामले में पिपरवार थाना कांड संख्या 32/2025, दिनांक 29/10/2025, धारा 111(2)/111(3)/111(4)/61(2)/3(5) BNS तथा 25(1-A)/25(1-B)a/26/35 Arms Act के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
छापेमारी दल में डीएसपी प्रभात रंजन बरवार के अलावा पु.नि. उतम तिवारी, थाना प्रभारी अनिल उरांव, अभय कुमार, अमित कुमार, अभिमन्यु कुमार, स.अ.नि. आदित किशोर तिर्की और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
चतरा पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस सफलता से जिले में आपराधिक गिरोहों के हौसले पस्त हुए हैं और आम जनता में सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।

