Ranchi : वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर की गई त्वरित कार्रवाई में लोअर बाजार थाना क्षेत्र के आजाद बस्ती से गौ मांस तस्करी में गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद नासिर कुरैशी, कदीर, शाकिर अली और नाजिम कुरैशी शामिल हैं। वहीं, हाजी तौफीक कुरैशी और सदाब कुरैशी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी अभियान तेज कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि इन फरार आरोपियों को जो भी शरण देगा, उसके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि आजाद बस्ती स्थित नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से वधशाला (कसाईघर) चलाई जा रही है। इस सूचना के सत्यापन के बाद 29 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को लोअर बाजार पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक छह चक्का आयशर ट्रक, एक टाटा मैजिक, और एक टाटा 407 वाहन को जब्त किया गया। वाहनों की तलाशी के दौरान करीब 25 क्विंटल मांस बरामद हुआ।
मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी ने मांस की जांच कर उसे प्रतिबंधित मांस प्रमाणित किया। इसके बाद पुलिस ने मांस, वाहनों और अन्य सामग्रियों को जब्त कर विधिवत प्राथमिकी दर्ज की। गिरफ्तार चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, नगर पुलिस अधीक्षक पारस राणा, नगर पुलिस उपाधीक्षक केवी रमन और थाना प्रभारी रणविजय शर्मा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। क्षेत्र के निवासियों ने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध मांस तस्करी पर अंकुश लगेगा और समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा। एसएसपी ने कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में गौ मांस तस्करी और अवैध वधशालाओं पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

