Ranchi : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बुधवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में लुगू बुरु घंटा बड़ी धोरोम गढ़, ललपनिया (बोकारो) के एक प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को आगामी “अंतर्राष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन-2025” में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का सादर आमंत्रण दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सोहराय कुनामी (कार्तिक पूर्णिमा) के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय सरना धर्म महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 3, 4 और 5 नवंबर 2025 को TTPS ललपनिया, बोकारो स्थित लुगू बुरु घंटा बड़ी धोरोम गढ़ परिसर में संपन्न होगा। सम्मेलन में देश-विदेश से सरना धर्मावलंबी शामिल होंगे और आदिवासी संस्कृति, परंपरा एवं धार्मिक एकता पर विचार-विमर्श करेंगे।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के आमंत्रण के प्रति आभार जताते हुए आयोजन की सफलता की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में संगठन के अध्यक्ष बबुली सोरेन, सचिव लोबिन मुर्मू, मिथिलेश किस्कू, बिंदे सोरेन (मांझी बाबा, जमशेदपुर), सुरेन्द्र टुडू, बुधन सोरेन, सुखराम बेसरा, मेघराज मुर्मू, संतोष हेंब्रम एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

