Ranchi : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बुधवार को कांके रोड स्थित उनके आवासीय कार्यालय में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने शिष्टाचार मुलाकात की। यह भेंट पूरी तरह सौजन्य मुलाकात रही, जिसमें दोनों नेताओं ने आपसी सद्भाव और सहयोग पर चर्चा की।
सूत्रों के अनुसार, मुलाकात के दौरान प्रदेश और देश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर भी संक्षिप्त रूप से विचार-विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री ने सांसद डेरेक ओ’ब्रायन का राज्य में स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने आपसी सम्मान और संवाद को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now

