Ranchi News : झारखंड के प्रतिष्ठित मानसिक स्वास्थ्य एवं सहबद्ध विज्ञान संस्थान रिनपास (RINPAS) कांके, रांची में प्रशासनिक बदलाव हुआ है। आज डॉ. अमूल रंजन सिंह ने RINPAS के प्रभारी निदेशक के रूप में संस्थान का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्हें झारखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डॉ. सिंह ने यह पद डॉ. जयति सिमलाई से ग्रहण किया है, जो स्वास्थ्य कारणों और चिकित्सा कार्यों में व्यस्तता के चलते पदमुक्त की गई हैं। कार्यभार ग्रहण समारोह एक सादे लेकिन गरिमामय माहौल में आयोजित हुआ, जिसमें संस्थान के कई वरिष्ठ चिकित्सक, कर्मचारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

डॉ. अमूल रंजन सिंह रिनपास में पूर्व में भी कई प्रशासनिक जिम्मेदारियां निभा चुके हैं और संस्थान के कार्य-प्रणाली से भलीभांति परिचित हैं। वे दो बार संस्थान के प्रभारी निदेशक भी रह चुके हैं और संस्थान को भलीभांति संभाल चुके हैं। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि संस्थान की चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता, शांतिपूर्ण वातावरण और कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता में रहेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य सिर्फ मानसिक रोगों के इलाज तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि मरीजों की सामाजिक और मानसिक पुनर्वास को भी मजबूती से आगे बढ़ाया जाएगा। डॉ. सिंह ने कर्मचारियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा, “रिनपास एक संस्थान नहीं, एक ज़िम्मेदारी है। इसे बेहतर बनाना हम सभी की साझा जवाबदेही है।”
उन्होंने संकेत दिया कि वह संस्थान की कार्यप्रणाली को पारदर्शी, उत्तरदायी और जनकेंद्रित बनाएंगे। इसके लिए वे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से नियमित संवाद करेंगे और सुझावों को प्राथमिकता देंगे।
इस अवसर पर कई स्थानीय नेता और समाजसेवी जैसे समनूर मंसुरी, सोनू मुंडा और अन्य गणमान्य लोगों ने डॉ. अमूल रंजन सिंह को शुभकामनाएं दीं और नई जिम्मेदारी में सफल होने की कामना की।
रिनपास के इस प्रशासनिक बदलाव को संस्थान के लिए एक नई दिशा में कदम माना जा रहा है, जिससे संस्थान की कार्यशैली और सेवाओं में नया जोश और पारदर्शिता आने की उम्मीद है।