Ranchi News : झारखंड सरकार द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर रांची के कांके स्थित विश्वेश्वरैया (विश्वा) प्रशिक्षण केंद्र में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी (JSDMS) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ‘मुख्यमंत्री सारथी योजना’ के तहत नव-नियोजित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि शैलेन्द्र कुमार लाल, निदेशक-सह-कार्यपालक पदाधिकारी, JSDMS ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक युग में युवाओं को सिर्फ रोजगार ही नहीं, बल्कि सही दिशा और गुणवत्ता पूर्ण कौशल की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि AI और डिजिटल टेक्नोलॉजी के दौर में अगर युवा अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं, तो न केवल उनका भविष्य उज्ज्वल होगा, बल्कि झारखंड और देश भी आगे बढ़ेगा।
श्री लाल ने सभी हितधारकों से आपसी तालमेल और साझेदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया ताकि युवाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्रदाता केवल औपचारिकता न निभाएं, बल्कि ऐसा प्रशिक्षण दें जिससे युवा व्यावसायिक रूप से मजबूत बन सकें।
इस अवसर पर स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु प्रशिक्षित उम्मीदवारों को सिलाई मशीनें भी प्रदान की गईं। साथ ही, ‘मुख्यमंत्री सारथी योजना’ के अंतर्गत Employability Excellence for College Education & Learning (EXCEL) योजना के लिए JSDMS और Institute of Civil Engineers Society (ICES) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए।
कार्यक्रम में ‘वर्ल्ड स्किल्स 2025-26’ के लिए झारखंड स्किल कॉम्पिटिशन की राज्य एवं जिला स्तरीय तैयारियों की भी औपचारिक शुरुआत की गई।
मुख्य आकर्षण रहे विभिन्न कौशल प्रदर्शनी स्टॉल्स, जिनमें हेल्थकेयर, सोलर पैनल इंस्टालेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन डिजाइनिंग, फूड प्रोसेसिंग और मेकअप आर्टिस्ट जैसे क्षेत्र शामिल थे।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी सुनील सिंह (अतिरिक्त सचिव), रवि रंजन कुमार विक्रम (श्रमायुक्त) एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे। बड़ी संख्या में प्रशिक्षण प्रदाता, युवा प्रशिक्षु और UNDP प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए।