Lifestyle News: अगर आप अपने बालों को स्टाइलिश और खूबसूरत दिखाने के लिए कलर करवाने का सोच रही हैं तो कुछ जरूरी चीजों का ध्यान रखना जरूरी है। अक्सर लोग मान लेते हैं कि बालों का कलर कई महीनों तक वैसा ही रहता है, लेकिन यह सही नहीं है। कलर करवाने के बाद बाल चमकदार जरूर दिखते हैं, लेकिन हर वॉश के साथ रंग धीरे-धीरे हल्का होने लगता है।
बाल कलर की देखभाल के लिए टिप्स
कलर करवाने के बाद बाल धोते समय ठंडे पानी का इस्तेमाल करें, इससे कलर जल्दी फीका नहीं पड़ेगा। साथ ही, कलर होने के बाद हल्के रंग के टॉप और तौलिया पहनने से बचें क्योंकि रंग इनके ऊपर लग सकता है। बाल जल्दी-जल्दी मत धोएं क्योंकि इससे रंग जल्दी खत्म हो सकता है।
बालों की समस्याओं से बचाव
कलर कराने के बाद डैंड्रफ की समस्या हो सकती है या बाल दोमुंहे भी हो सकते हैं। इसलिए बालों की सही देखभाल करें। बालों पर कलर लगाने से पहले दस्ताने पहनना न भूलें, नहीं तो हाथों में कलर लगने से उसे हटाना मुश्किल हो जाता है।
इन आदतों को अपनाकर आप अपने बालों के रंग को लंबे समय तक ताजा और खूबसूरत बनाए रख सकती हैं।