गुमला: जिला उद्यान कार्यालय द्वारा आज दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को कृषि विज्ञान केंद्र, गुमला में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम “मधुमक्खी पालन” का समापन हुआ। यह प्रशिक्षण 06 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया गया, जिसमें कुल 25 किसानों ने सहभागिता की। प्रशिक्षण उपरांत प्रतिभागी किसानों को प्रमाण पत्र जिला उद्यान पदाधिकारी, गुमला, वरीय वैज्ञानिक, केवीके गुमला एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, बिशुनपुर द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
इसी क्रम में आज प्रखंड घाघरा के बेटी पंचायत में किसानों के साथ उद्यान विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की गई। इस दौरान प्राकृतिक खेती के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की गई। किसानों द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त वर्मीबेड के माध्यम से केंचुआ खाद निर्माण के अनुभव भी साझा किए गए।
इन कार्यक्रमों का उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से उद्यानिकी एवं प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें आत्मनिर्भर एवं टिकाऊ कृषि प्रणाली की ओर प्रोत्साहित करना है।