Entertainment News: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और पति जहीर इकबाल इन दिनों अबू धाबी में रोमांटिक और एडवेंचर से भरपूर वेकेशन का मजा ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियोज में दोनों की धमाकेदार केमिस्ट्री, स्टाइल और रोमांच का तड़का दिख रहा है।
सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर एफ1 रेस ट्रैक वाली फोटोज शेयर कीं, जिसमें वे ब्लैक एंड वाइट स्ट्राइप्ड आउटफिट में स्टाइलिश अंदाज में सुपरकार के सामने पोज देती नजर आईं। रेसिंग का अनुभव दोनों के लिए खास रहा, जिसमें जहीर इकबाल सेफ्टी गियर और हेलमेट में रेस की तैयारी करते दिखे। कपल ने सुपरफास्ट कार चलाते हुए हाई स्पीड एड्रेनालिन रश भी लिया।
सिर्फ कार रेसिंग ही नहीं, कपल ने वॉटर स्पोर्ट्स का भी पूरा मजा लिया। वायरल वीडियोज में सोनाक्षी और जहीर जेट स्की, स्पीड बोटिंग और वॉटर एक्टिविटी में एक्शन मोड में दिखे। सोनाक्षी अपने फैंस को वेकेशन अपडेट देते हुए कार में बैठ थम्सअप करती नजर आई, जिससे उनकी एक्साइटमेंट साफ झलकती है।
इन तस्वीरों व वीडियोज ने फैंस को कपल गोल्स देने के साथ ट्रैवल डायरी का नया ट्रेंड भी सेट कर दिया। सोनाक्षी-जहीर की जोड़ी की बॉन्डिंग, एक्शन मोमेंट्स और रोमांस को सोशल मीडिया यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं।
अबू धाबी वेकेशन का यह रोमांच, स्टाइल और प्यार भरा सफर अब आने वाले दिनों में शादियों और कपल ट्रैवल का नया ट्रेंड बन सकता है। सोनाक्षी और जहीर ने अपने फैन्स को लाइफ का मजा “एक्साइटमेंट के साथ जीने” का संदेश दे दिया है।