Entertainment News: बिग बॉस 19 की शुरुआत से ही दर्शकों का ध्यान विवाद और ग्लैमर पर रहा है, लेकिन मालती चाहर की कड़क एंट्री ने शो को और धमाकेदार बना दिया है। उनके आने के साथ ही घर में झगड़े शुरू हो गए हैं। पहले ही एपिसोड में मालती ने तान्या मित्तल से भिड़ते हुए उन्हें पूल में धक्का दे दिया, जिससे घर के बाकी कंटेस्टेंट्स चौंक गए। इसके बाद मालती ने नेहल, अशनूर और अन्य सदस्यों की पोल खोलना शुरू कर दिया।
किचन टास्क में मालती को अकेले रोटी बनाने की जिम्मेदारी दी गई, लेकिन वह बार-बार अन्य कंटेस्टेंट्स से मदद मांगती नजर आईं। कुनिका सदानंद ने उन्हें अकेले टास्क पूरा करने की सलाह दी, वहीं गौरव खन्ना ने रोटियाँ बड़ी बनाने का सुझाव दिया। मालती ने जवाब में कहा, “आपको बोलने की जरूरत नहीं, हम कर लेंगे या खुद आकर लो।” इस दौरान किचन में तकरार ने माहौल गर्मा दिया।
मालती ने विवाद के चलते जीशान, नीलम और अमाल को बताया कि जो भी उन्हें रोटी बनाने में मदद करता है, उसका वह एक-एक करके जवाब देती हैं। उन्होंने खुलकर घरवालों को डायन तक कह दिया, जिससे उनके तेवर साफ नजर गए। अमाल ने उनकी एंट्री को शो के लिए अच्छा बताया, “चलो अब जाकर एक अच्छा खिलाड़ी आया है।”
शो में तान्या मित्तल और मालती चाहर दोनों ही मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में नए-नए दृष्टिकोण रखते हुए दिखे। तान्या ने अमाल से कहा कि वह गेम खेलने नहीं, सिर्फ दिन काटने आई हैं, वहीं मालती ने अशनूर को जिद्दी और नेहल को झूठा और सेल्फिश तक कहा।
सलमान खान के नॉमिनेशन वाले वीक में माहौल और गरमा गया है। इस हफ्ते दो कंटेस्टेंट्स को बाहर का रास्ता दिखाया जाना है, जिससे गेम और ट्विस्ट का लुत्फ बढ़ने वाला है।