चैनपुर अनुमानदल के डुमरी थाना क्षेत्र के डिपटोली के पास शंख नदी से एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद किया गया है। शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।शव की स्थिति को देखकर यह प्रतीत होता है कि वह नवगई डैम से बहकर डिपटोली के पास झाड़ियों में फँस गया होगा। मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है। शव के गले में गमछा और कमर के निचले हिस्से में तौलिया लिपटा हुआ पाया गया है।सूचना मिलते ही डुमरी थाना के जवान तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे और बारीकी से जानकारी ली। डुमरी पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। इसके लिए आस-पास के अन्य थानों की भी सहायता ली जा रही है।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शिनाख्त होने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now