Lifestyle News: मेकअप की खूबसूरती बनाए रखने के लिए जरूरी नहीं कि हमेशा नए और महंगे प्रोडक्ट्स खरीदें। कई बार हल्की गर्मी या घरेलू नुस्खों से पहले से इस्तेमाल हो रहे प्रोडक्ट्स को दोबारा जीर्णोद्धार किया जा सकता है।
सबसे पहले, अगर मस्कारा या आईलाइनर सूख जाए तो उसे हल्के गर्म पानी में रखें या कॉन्टैक्ट लेंस सॉल्यूशन की कुछ बूंदें डालकर फिर से इस्तेमाल करें। मेकअप रिमूवर और क्लींजर के बजाय नारियल तेल, बेबी ऑयल या दूध का प्रयोग करें।
यदि फाउंडेशन स्पंज खराब हो गया है तो ब्रश का इस्तेमाल कर फाउंडेशन लगाएं। टिश्यू पेपर को हल्का गीला करके ब्रश को साफ करें। डार्क शेड के फाउंडेशन को मॉइश्चराइजर से मिलाकर स्किन टोन के अनुसार मैच करें।
टूटी हुई लिपस्टिक में से बचा हुआ रंग निकालकर माइक्रोवेव में पिघलाएं और नए लिप बैम के रूप में इस्तेमाल करें। स्क्रब खत्म होने पर ब्राउन शुगर और शहद मिलाकर स्क्रब बनाया जा सकता है।
गालों की लाली बनाए रखने के लिए ब्लशऑन की जगह पिंक लिपस्टिक भी लगा सकती हैं। टूटी हुई आईशैडो को एल्कोहल की कुछ बूंदें डालकर जोड़ें और कॉंपैक्ट में जमा करें। टूटी लिपस्टिक को हल्का गर्म करें या हेयर ड्रायर से गर्म करके जोड़ डालें।
इन आसान उपायों से आप अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं और मेकअप का आनंद बढ़ा सकते हैं।