World News: अमेरिका की लोकप्रिय सिंगर मैरी मिलबेन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर फिर चर्चा छेड़ दी है। डोनाल्ड ट्रंप के भारत‑रूस तेल व्यापार पर बयान को लेकर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया पर मैरी मिलबेन ने सोशल मीडिया और आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा—
“मैं नहीं समझती हूं कि राहुल गांधी भारत का नेतृत्व करने के लिए सही व्यक्ति हैं। तीन बार देश की जनता ने पीएम मोदी को चुना, इससे यह साबित होता है।”
मैरी ने दावा किया कि राहुल गांधी ज्यादा वक्त विदेश घूमने में बिताते हैं और जब भी अमेरिका आते हैं, भारत के बारे में नकारात्मक बातें करते हैं। उन्होंने कहा—”अगर आप देश और जनता की सेवा करना चाहते हैं, तो उसके बारे में नकारात्मक बातें नहीं कर सकते।”
मोदी के विजन का समर्थन, विपक्ष को करारा जवाब
सिंगर मैरी मिलबेन ने खुलकर पीएम मोदी के विजन का समर्थन किया। उन्होंने कहा— “मुझे कोई बीजेपी से पैसे नहीं मिल रहे, यह अफवाह है। पीएम मोदी और भारत के लिए उनके विजन पर मेरा पूरा भरोसा है। विपक्ष मेरा मौन नहीं कर सकता।” मैरी ने व्हाइट हाउस व अमेरिकी सरकार के लिए लंबे वक्त तक काम किया है और कहा कि लोकतंत्र की यही सुंदरता है—सच बोलने की हिम्मत और बहस की आज़ादी।
लोकतंत्र और सच्चाई की बात
मैरी मिलबेन ने कहा कि लोकतंत्र में सच बोलना जरूरी है, चाहे कोई विरोध करे या समर्थन। “भगवान मुझे सच बोलने की हिम्मत देते हैं,” उन्होंने कहा—”मैं भारत और उसके भविष्य को लेकर अपना दृष्टिकोण जाहिर करती रहूंगी।”

