Lifestyle News: अधिकतर लोग स्नान को रोजमर्रा की आदत मानते हैं, लेकिन आयुर्वेद में यह मन, आत्मा और शरीर को ताजगी देने वाला संपूर्ण कर्म माना गया है। व्यायाम के बाद स्नान करने से शरीर का तापमान संतुलित होता है, थकान दूर होती है और मांसपेशियों को सुकून मिलता है।
सही समय पर और सही तरल (ठंडा या गुनगुना) पानी इस्तेमाल करने से नहाने के फायदे कई गुना बढ़ जाते हैं। जब पसीना सूख जाए तो स्नान करने से सर्दी-जुकाम की समस्या से बचा जा सकता है।
बालों, त्वचा और नींद के लिए लाभकारी
नियमित स्नान सिर की त्वचा में रक्तसंचार बढ़ाता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं। आयुर्वेदिक स्नान से समय से पहले बाल सफेद होने, गंजापन और अन्य स्किन प्रॉब्लम्स भी कम होती हैं। दिनभर की थकान और तनाव को दूर करने के बाद रात में अच्छी नींद के लिए भी स्नान लाभकारी साबित होता है।
स्नान को बनाएं और खास—प्राकृतिक चीजों के साथ
स्नान के पानी में नीम, चंदन या गुलाब का अर्क मिलाकर नहाने से न केवल त्वचा सुगंधित और चमकदार होती है, बल्कि इसकी ताजगी पूरे दिन बनी रहती है। सर्दियों में हल्का गुनगुना और गर्मियों में ठंडा पानी चुनें—यह मौसम के अनुरूप शरीर की जरूरतों को पूरा करता है।

