Ranchi News : रांची के मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में दिनांक 13 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय स्तर के द्वितीय मिक्सड एवं चतुर्थ फास्ट 5 नेटबॉल (महिला एवं पुरुष) प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस ट्रायल में झारखंड के 15 जिलों से आए महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
इस आयोजन की अध्यक्षता झारखंड नेटबॉल संघ के महासचिव भूपेंद्र नाथ राम ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन रांची जिला संघ की सचिव तारा तिर्की, जोहर स्पोर्ट्स क्लब की अध्यक्ष सुमन टोप्पो एवं सचिव पिंटू कुमार दास के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम में गुमला जिला संघ के सचिव शशि गोप तथा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रानी कच्छप, मेघा तोपनो, जूली केरकेट्टा, आकाश राय, पंकज टोप्पो समेत अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और चयन हेतु अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया।
समापन पर राष्ट्रीय खिलाड़ी पंकज टोप्पो ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। यह आयोजन राज्य में खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।