चैनपुर थाना परिसर में शनिवार देर शाम एक तेज रफ्तार सवारी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर थाने की बाउंड्री में जा घुसा। मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप वैन कुरूमगाड़ की ओर से आ रहा था और अत्यधिक गति के काफी घुमान के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया।यह घटना एक बड़े हादसे में तब्दील हो सकती थी, लेकिन गनीमत रही कि कोई गंभीर चोट नहीं आई।पिकअप वैन सीधे थाना परिसर में लगी कंटीली तार की बाड़ में जा घुसा।वाहन चालक की पहचान गाड़ाटोली बेसना पाठ निवासी सुबोध असुर पिता सुधीर असुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चालक नशे की हालत में था। घटना के बाद थाना के जवानों और स्थानीय लोगों की मदद से सुबोध असुर को वाहन से बाहर निकाला गया और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चैनपुर ले जाया गया।घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी और थाना के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्षतिग्रस्त वाहन को बाउंड्री से बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now