Jharkhand News: झारखंड के युवाओं के लिए भारतीय सेना में शामिल होने का बेहतरीन अवसर सामने आया है। वर्ष 2025-26 के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन 22 अगस्त से 04 सितंबर तक रांची के खेलगांव स्टेडियम में किया जाएगा। इस सिलसिले में सोमवार को उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें आयोजन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में सेना की ओर से डायरेक्टर रिक्रूटिंग कर्नल विकास भोला ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि रांची जिले के अधिक से अधिक युवाओं को सेना में शामिल कर देशसेवा का मौका देना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सभी मूलभूत सुविधाएं, सुरक्षा, मेडिकल सुविधा और ट्रैफिक प्रबंधन की उचित व्यवस्था कराई जाए।
भर्ती रैली की तैयारियां
कर्नल भोला ने कहा कि रैली स्थल पर प्रतिदिन सुबह 4 बजे से एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम, ट्रैफिक पुलिस, विधि व्यवस्था, रुकने की व्यवस्था और सुरक्षा घेरे को सख्त किया जाएगा। उपायुक्त ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ताकि आयोजन सुचारू रूप से हो सके।
दलालों से सावधान रहने की चेतावनी
बैठक में उपायुक्त ने अभ्यर्थियों को सतर्क करते हुए कहा कि सेना भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट आधारित होती है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति अगर पैसे लेकर भर्ती की बात करता है, तो वह ठगी कर रहा है। उन्होंने उम्मीदवारों से आह्वान किया कि किसी दलाल या बिचौलिये के झांसे में न आएं।
किन पदों के लिए होगी भर्ती?
इस बार सेना भर्ती रैली में निम्नलिखित पदों के लिए युवाओं को मौका मिलेगा:
-
ग्रुप-A: अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी)
-
ग्रुप-B: अग्निवीर (तकनीकी)
-
ग्रुप-C: अग्निवीर (क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी)
-
ग्रुप-D: अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास)
-
ग्रुप-E: अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास)
इन पदों के लिए अलग-अलग योग्यता और दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो उम्मीदवारों को भर्ती अधिसूचना के अनुसार लाने होंगे।
दस्तावेज और जरूरी निर्देश
उम्मीदवारों को रैली के दिन ऑनलाइन प्राप्त चरित्र प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र और जाति प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य होगा। इसके बिना उन्हें भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही एंड्रॉयड मोबाइल फोन साथ लाना भी आवश्यक किया गया है।
उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी गई है कि रैली प्रवेश पत्र को बारिश से सुरक्षित रखें, क्योंकि बारिश के मौसम में उसका खराब हो जाना संभावित है।
आयोजन से जुड़ी अन्य बातें
इस बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था राजेश्वर नाथ आलोक, पुलिस अधीक्षक (शहर) अजीत कुमार, अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे। सभी ने आयोजन को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।