Patna News: कांग्रेस नेता उदित राज ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दावा किया कि भाजपा जदयू को कमजोर करने की रणनीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा कभी भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी और जदयू के साथ विश्वासघात जारी है। उदित राज ने कहा कि चुनाव के बाद बिहार की परिस्थितियां बदल जाएंगी।
आईएएनएस से बातचीत में उदित राज ने कहा कि राहुल गांधी गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी समुदायों के लिए एकमात्र आशा हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश के पीड़ित वर्ग राहुल गांधी की ओर उम्मीद से देख रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर उन्होंने तीखा सवाल किया कि जनता मंत्री या पीएम नहीं, सरकार को घुसपैठ रोकने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
सत्ता और विपक्ष पर सवाल
उदित राज ने गुजरात मंत्रिमंडल इस्तीफे, हरियाणा में आईपीएस आत्महत्या और चुनावों में घुसपैठ के मुद्दे उठाते हुए भाजपा को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि गुजरात में एक आदेश पर 12-13 मंत्रियों ने इस्तीफा दिया, यह दिखाता है कि भाजपा का लोकतंत्र पर नियंत्रण है।
हरियाणा के आईपीएस पूरन कुमार आत्महत्या मामले को भयावह बताते हुए उदित राज ने कहा कि सरकार के इशारे पर सभी फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने नायब सैनी को मुख्यमंत्री नहीं बल्कि केंद्र का मोहरा बताया।

