Social News: अमेरिका के टेनेसी राज्य के नैशविल में एक महिला ने ऐसा बच्चा जन्म दिया, जिसने डॉक्टरों तक को चौंका दिया। शेल्बी मार्टिन नाम की यह महिला पहली बार मां बनी हैं और उन्होंने ट्राईस्टार सेंटेनियल वुमेन्स हॉस्पिटल में 5.8 किलोग्राम (12 पाउंड 14 आउंस) के हट्टे-कट्टे बच्चे को जन्म दिया। बच्चे का नाम कैसियन (Cassian) रखा गया है।
डॉक्टरों के मुताबिक, यह बच्चा अस्पताल के पिछले तीन सालों में जन्मे सबसे भारी बच्चों में से एक है। डिलीवरी सी-सेक्शन से की गई और खुशी की बात यह रही कि मां और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।
शेल्बी मार्टिन पहले से ही टिकटॉक पर अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी शेयर करती रही थीं। उनके बेबी बंप वाले वीडियो को देखकर लोग हैरान रह जाते थे। एक वीडियो में उन्होंने मजाक में कहा था, “जब लोग कहते हैं उनका बच्चा बड़ा है, तो मैं सोचती हूं, मुझसे बड़ा कौन होगा।” यह वीडियो 44 लाख से ज्यादा लाइक्स पा चुका है।
कई यूजर्स ने मजाक में पूछा कि क्या वह “एक टॉडलर” (छोटे बच्चे) को जन्म देने वाली हैं। वहीं, कुछ ने उनकी हिम्मत की तारीफ की और शुभकामनाएं दीं। शेल्बी ने बताया कि उन्होंने गर्भावस्था के दौरान शारीरिक दर्द और भावनात्मक उतार-चढ़ाव झेले, लेकिन मां बनने की खुशी ने सब भुला दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैसियन का वजन औसतन अमेरिकी नवजातों (7 पाउंड) से लगभग दोगुना था। जन्म के बाद उसे थोड़ी देर के लिए NICU (नवजात गहन चिकित्सा इकाई) में रखा गया, जहां उसे ऑक्सीजन और ब्लड शुगर मॉनिटरिंग दी गई। कुछ घंटों में स्थिति सामान्य हो गई और दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
डॉक्टरों के अनुसार, 4.5 किलो से अधिक वजन वाले बच्चे को “मैक्रोसॉमिक” या “जंबो बेबी” कहा जाता है। इसके पीछे जेनेटिक कारण, मां का स्वास्थ्य और गर्भकालीन डायबिटीज़ जैसी स्थितियां हो सकती हैं। आमतौर पर ऐसे बच्चों की डिलीवरी सी-सेक्शन से ही सुरक्षित रहती है।
शेल्बी ने कहा — “मुझे गर्व है कि मैंने अपने बेटे को सुरक्षित जन्म दिया। यह अनुभव मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत पल था।”

