Interesting News: फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित मशहूर लूवर म्यूजियम में शुक्रवार सुबह फिल्मी अंदाज में 800 करोड़ रुपये के गहनों की चोरी हुई। बॉलीवुड की फिल्म धूम‑2 की कहानी जैसी इस वारदात ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सकते में डाल दिया है।
जानकारी के अनुसार, यह चोरी सुबह 9 से 9:30 बजे के बीच हुई, जब संग्रहालय में सैकड़ों पर्यटक मौजूद थे। तीन अज्ञात चोरों ने एक हाइड्रोलिक ट्रक की मदद से म्यूजियम के पीछे की तरफ से दीवार तक सीढ़ी लगाई। बैटरी चालित कटर से दूसरी मंजिल की खिड़की का शीशा काटकर वे अंदर घुसे और महज 7 मिनट में वहां रखे आठ बेशकीमती गहने चुरा लिए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक चोरी हुए गहनों में महारानी यूजीन का ताज और ब्रोच, महारानी लुइज का पन्नों वाला हार और कान की बाली, तसे ही महारानी मेरी‑अमेली तथा हार्तेंस के नीलम के ताज और नेकलेस शामिल हैं। यह सभी 19वीं सदी के शाही गहने हैं, जिनमें हजारों हीरे और बहुमूल्य रत्न जड़े हुए थे। दो आभूषण घटनास्थल पर गिर गए जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है।
वारदात के बाद चोर ट्रक की जगह स्कूटरों से भाग निकले ताकि पेरिस की संकरी गलियों से निकलना आसान हो। अनुमान है कि चोरी का कुल मूल्य लगभग 8.8 करोड़ यूरो (करीब 800 करोड़ रुपये) है।
फ्रांस के संस्कृति मंत्रालय ने घटना की पुष्टि की है और कहा कि चोरी हुआ संग्रह देश की ऐतिहासिक धरोहर का हिस्सा था। इसी म्यूजियम से साल 1911 में मोनालिसा की प्रसिद्ध पेंटिंग भी चोरी हुई थी, जिसे बाद में बरामद कर लिया गया था।
पुलिस ने म्यूजियम के सुरक्षा कर्मचारियों और CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह चोरी किसी पेशेवर और संगठित गैंग का काम है, जिसे म्यूजियम की सुरक्षा संरचना की पूरी जानकारी थी।

