गुमला जिले के में 18 वर्षीय युवती के साथ शहर के प्रसिद्ध होटल बिन्देश में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना 6 अक्टूबर की बताई जा रही है। पीड़िता ने घटना के संबंध में 15 अक्टूबर को सदर थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपी युवती का रिश्ते में लगने वाला अधेड़ विवाहित जीजा बताया जा रहा है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीड़िता को अपने साथ लेकर होटल पहुंच जांच-पड़ताल की। होटल के कर्मचारियों से पूछताछ के साथ-साथ मौके से साक्ष्य भी एकत्रित किए गए हैं। इसके बाद पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया और न्यायालय में उसका बयान कलमबद्ध कराया गया है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now

