Interesting News: चीन के हेनान प्रांत में शादी टूटने के बाद एक युवती द्वारा अपने मंगेतर से गले लगाने (गिंग फीस) के नाम पर 4200 डॉलर (लगभग 30,000 युआन) की मांग सुर्खियों में आ गई है। जानकारी के मुताबिक, यह जोड़ा पिछले साल एक मैचमेकर के जरिए मिला था और जनवरी में सगाई कर ली थी। दोनों ने नवंबर में शादी करने की योजना बनाई थी और होटल भी बुक कर लिया था, लेकिन किसी कारणवश शादी से पहले रिश्ता टूट गया।
रिपोर्ट के अनुसार, सगाई के दौरान युवती को करीब 28,000 अमेरिकी डॉलर के गिफ्ट मिले थे। सगाई टूटने के बाद वह ये गिफ्ट लौटाने के लिए तैयार हो गई, मगर साथ ही उसने मंगेतर से गिंग फीस के तहत 4200 डॉलर की राशि रखने की जिद की। युवती का तर्क था कि ‘शादी न होने पर जो भावनात्मक क्षति हुई है, उसके एवज में उसे यह राशि मिलनी चाहिए’।
प्री-वेडिंग फोटोशूट में गले लगने पर मांगी फीस
मैचमेकर वान ने बताया कि लड़की ने गले लगने वाली रकम प्री-वेडिंग फोटोशूट के दौरान जो शूट हुआ, उसके लिए मांग की है। उसने कहा कि पिछले दस साल में हजार से ज्यादा जोड़े मिलवाए हैं, मगर इतनी बड़ी रकम गिंग फीस के तौर पर पहली बार सुनी है।
चीन में सगाई के उपहारों की परंपरा काफी पुरानी है। रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों में लड़कों के लिए दुल्हन ढूंढना मुश्किल हो गया है, इसलिए उपहारों की रकम कई बार 70,000 डॉलर तक पहुंच जाती है। हाल के सालों में कोर्ट में ऐसे कई केस सामने आए हैं, जिनमें सगाई के गिफ्ट लौटाने के विवाद में समझौतों और अदालती आदेशों का सहारा लेना पड़ा।

