Ranchi : पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए लोअर बाजार थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पशु मांस जब्त किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने दो ट्रक और एक टाटा मैजिक वाहन को जब्त किया है, जिनसे करीब 25 क्विंटल प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया। मौके से चार तस्करों (नाजिम,साकिर, कादिर और नासिर) को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पप्पू हाजी कुरैशी एवं अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है।
जानकारी के अनुसार, रांची पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लोअर बाजार थाना क्षेत्र के आजाद बस्ती इलाके में कुछ मालवाहक गाड़ियों से प्रतिबंधित मांस की तस्करी की जा रही है। सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तत्काल छापेमारी करते हुए आजाद बस्ती के पास एक छह चक्का आयशर ट्रक, एक टाटा मैजिक और एक टाटा 407 वाहन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहनों में भारी मात्रा में मांस पाया गया, जिसे पशु चिकित्सा अधिकारी ने जांच के बाद प्रतिबंधित मांस के रूप में प्रमाणित किया।
पुलिस ने सभी वाहनों को विधिवत जब्त कर लिया और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई रांची में चल रहे प्रतिबंधित मांस तस्करी नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक बड़ी सफलता है।
झारखंड में गोवंशीय पशु की हत्या और मांस के व्यापार पर वर्ष 2005 से प्रतिबंध लागू है। यह प्रतिबंध ‘झारखंड गौवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम, 2005’ के तहत लागू किया गया था। इसी अधिनियम के बाद डोरंडा और कांटाटोली की वधशालाएं बंद कर दी गई थीं। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि गुदड़ी बाजार और आजाद बस्ती जैसे इलाकों में अब भी यह अवैध कारोबार चोरी-छिपे जारी है।
पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच में जुट गई है। सिटी डीएसपी केवी रमन का कहना है कि इस अवैध कारोबार में शामिल हर व्यक्ति को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जब्त किए गए प्रतिबंधित मांस के नमूने को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि आगे की कार्यवाही साक्ष्य के आधार पर की जा सके।

 
		
 
									 
					

