Ranchi : कर्बला चौक स्थित कम्युनिटी हॉल में जमीअतुल हवारीन झारखंड के तत्वावधान में एकदिवसीय जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद इसलाम ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सेमिनार का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों में संवैधानिक अधिकारों को लेकर जागरूकता बढ़ाना, एस.आई.आर (गहन मतदाता पुनरीक्षण), वक्फ संपत्ति की सुरक्षा, आलिम-फाजिल डिग्री से संबंधित मुद्दों और अंजुमन इस्लामिया रांची के चुनाव को लेकर आम जनता में जागरूकता लाना है।
मोहम्मद इसलाम ने कहा कि समाज को अपने हक की आवाज बुलंद करनी होगी और हर वर्ग को आगे आकर एकजुटता दिखानी चाहिए। सेमिनार का संचालन मीडिया प्रभारी वहाब दानिश ने किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत प्रतिनिधि अपने क्षेत्र में जाकर इन मुद्दों पर जागरूकता फैलाएं। उन्होंने वक्फ संपत्तियों को 5 दिसंबर 2025 से पहले वक्फ पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज कराने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
सेमिनार में अधिवक्ता मोहम्मद शमीम, जबीउल्लाह अंसारी और फिरोज अंसारी ने अंजुमन चुनाव में शिक्षित, ईमानदार और सामाजिक सोच रखने वाले उम्मीदवारों को चुनने की अपील की। वहाब दानिश ने “एक मिशन, एक विजन और एम्पावरमेंट” का संदेश देते हुए कहा कि जातिगत सीमाओं से ऊपर उठकर योग्य उम्मीदवारों को चुना जाए। कार्यक्रम में हाजी हलीम हवारी, हाजी अहमद, सुहैल खान, आफताब आलम, राफे कमाल समेत कई पंचायतों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

