World News: अब एयर कनाडा में सवार यात्रियों के लिए यात्रा और भी मजेदार होने जा रही है। कंपनी ने एक नई पहल की घोषणा की है जिसके तहत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के इकोनॉमी क्लास यात्रियों को बीयर और वाइन मुफ्त परोसी जाएगी।
कंपनी का कहना है कि यह सुविधा न केवल लंबी दूरी की उड़ानों पर बल्कि छोटी घरेलू यात्राओं में भी लागू होगी। एयर कनाडा ने यह कदम यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव देने और संतुष्टि स्तर बढ़ाने के लिए उठाया है।
पिछले कुछ महीनों में कंपनी को बैगेज फीस और सीट लेगरूम शुल्क को लेकर यात्रियों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इसी कारण अब एयरलाइन ने ‘फ्री ड्रिंक पॉलिसी’ लागू कर यात्रियों का भरोसा वापस जीतने की कोशिश की है।
कंपनी की प्रतिक्रिया
एयर कनाडा के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ लॉयल्टी एंड प्रोडक्ट स्कॉट ओ’लीरी ने कहा, “खाना और पेय यात्रियों की संतुष्टि पर गहरा असर डालते हैं। हमारा उद्देश्य उड़ान के हर पल को सुखद बनाना है।”
विशेषज्ञों के मुताबिक, यह कदम सिर्फ एक आतिथ्य प्रदर्शन नहीं बल्कि मार्केटिंग रणनीति भी है। यह नीति एयर कनाडा को अन्य एयरलाइनों से अलग बनाएगी, क्योंकि उत्तर अमेरिका में एयर कनाडा ही एकमात्र बड़ी एयरलाइन है जो अपनी इकोनॉमी क्लास में मुफ्त शराब प्रदान करेगी।

