हिंदी में तारीख और समय
Advertisement

Patna News: पटना में गुरुवार को नीतीश कुमार के 10वें शपथ ग्रहण समारोह में एक खास चेहरा लोगों की नजरों में बार-बार आया- आजसू पार्टी प्रमुख और झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो। समारोह खत्म होते ही सुदेश ने नीतीश कुमार से मिलकर उन्हें बधाई दी और राजनीतिक गलियारों में इसी मुलाक़ात ने चर्चा को और तेज कर दिया। उनके साथ आजसू के मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत और केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर भी मौजूद रहे।

बिहार की प्रचंड जीत, झारखंड में असर?

मीडिया से बातचीत में सुदेश महतो साफ बोले कि बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत का असर अब सिर्फ सीमांचल तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि झारखंड की राजनीति को भी प्रभावित करेगा। उनके शब्दों में- “जनादेश ने साफ कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जनता का भरोसा मजबूत है।” उन्होंने कहा कि जनता ने दोबारा डबल इंजन पर विश्वास जताकर यह संकेत दिया है कि विकास की गति और तेज होनी चाहिए। सुदेश ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार का 10वीं बार मुख्यमंत्री बनना अपने आप में इतिहास है।

मंच पर गर्मजोशी से स्वागत

शपथ ग्रहण स्थल पर पहुंचे सुदेश महतो का स्वागत बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया। वे उन्हें सीधे मंच तक लेकर गए, जहां असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा सहित कई वरिष्ठ एनडीए नेताओं से मुलाक़ात भी हुई। राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि मंच पर दिखी यह गर्मजोशी आने वाले महीनों में झारखंड की राजनीति में नए समीकरणों के संकेत दे सकती है।

Advertisement
Share.
Exit mobile version