Ranchi News: रांची में गुरुवार की रात माहौल अचानक बदल गया, जब वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के आदेश पर पूरे जिले में अड्डेबाजी के खिलाफ एक बड़ा अभियान छेड़ दिया गया। रात होते ही कई थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारी और डीएसपी टीमें सक्रिय हो गईं और करीब 70 जगहों पर लोगों की भीड़ को खदेड़ने और जांच करने का काम शुरू हो गया।
203 लोग पकड़े गए, कुछ पर कार्रवाई भी
अभियान के दौरान कुल 203 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि इनमें से कई लोग बेवजह समूह बनाकर बैठते, नशा करते और अक्सर विवाद या आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाए जाते हैं। कुछ युवकों को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया, जबकि जिन पर पहले से भी संदेह था, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रात के समय अड्डेबाजी से क्षेत्र का माहौल बिगड़ता है और छोटी-छोटी घटनाएँ भी बड़ी वारदातों में बदल जाती हैं। इसलिए इस तरह के अभियान समय-समय पर और सख्ती से चलाए जाएंगे।
लोगों से अपील- “डरें नहीं, जानकारी दें”
पुलिस ने आम जनता से कहा है कि वे निडर होकर ऐसे लोगों की सूचना दें जो मोहल्लों में रात को बेवजह जमा होकर शोर-शराबा करते हैं या संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहते हैं। अधिकारियों के मुताबिक, कई बार अड्डेबाज नशा करते हैं और चोरी, झपटमारी या मारपीट जैसी वारदातों की योजना भी वहीं बैठकर बनाते हैं। ऐसे में अपराध रोकने के लिए यही पहली कड़ी है जहां रोक लगाना बेहद जरूरी है।रांची पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में ऐसे अभियान और भी तेज होंगे ताकि शहर का माहौल सुरक्षित और शांत बना रहे।



