Ranchi News: रांची के जगरनाथपुर और धुर्वा थाना क्षेत्र के साप्ताहिक शहीद मैदान सब्जी बाजार और शालीमार बाजार में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आर्गनाइज्ड मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का खुलासा किया।
एंटीक्राइम चेकिंग में गिरफ्तार हुआ मुख्य आरोपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रांची के निर्देश पर गठित टीम ने 24 अक्टूबर को मौसीबाड़ी गोलचक्कर के पास एंटीक्राइम चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवक भरत बैठा को एक मोटरसाइकिल (नंबर प्लेट पर टेप चिपका हुआ था) के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में भरत बैठा ने खुलासा किया कि वाहन शहीद मैदान सब्जी बाजार से 19 अक्टूबर को चोरी किया गया था।
बाद में पुलिस ने गुप्त सूचना व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भरत बैठा के सहयोगियों—शाजिद अंसारी, रोहित कुमार उरांव, पिन्टु गंझु उर्फ आईलेक्स, गहेवर गंझू उर्फ जितिया—को भी गिरफ्तार किया और खरीददारों के पास से कुल 15 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कीं।
गिरोह का खुलासा: एक वर्ष में 100 से अधिक चोरी
आरोपियों ने बताया कि पिछले एक वर्ष में 100 से ज्यादा बाइक विभिन्न साप्ताहिक बाजारों—बेड़ों, नगड़ी, शालीमार, शहीद मैदान—से चोरी कर कोयलरी क्षेत्र (मैक्लुस्कीगंज, खलारी, पिपरवाड़, बालूमाथ) में बेचीं। इनमें एक बुलेट और हीरो होंडा पैशन प्रो पहले ही बरामद हो चुके थे।
जप्त बाइक एवं सामान
बरामद वाहनों की सूची में Honda Shine SP, Pulsar 150, Honda CB 125, Hero Super Splendor, TVS Apache RTR 160, Honda CB Shine, Hero Passion Pro, Thunderbird Bullet समेत कुल 15 मोटरसाइकिलें शामिल हैं।
अपराधियों का इतिहास
मुख्य आरोपी भरत बैठा और साथी शाजिद अंसारी पर रांची व आसपास के थानों में चोरी, साजिश, हथियार कानून समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं।
भरत बैठा पर कोतवाली, चुटिया, बालूमाथ, धुर्वा, कुड्डू समेत अनेक थानों में धारा 379, 411, 414, 399, 120B, Arms Act, 303 के तहत केस हैं।
शाजिद अंसारी पर कुड्डू, नगड़ी आदि थानों में चोरी, साजिश व अन्य गंभीर अपराध दर्ज हैं।
पुलिस टीम की तत्परता
छापेमारी में पुलिस उपाधीक्षक हटिया, जगरनाथपुर, धुर्वा, खलारी थानों के थाना प्रभारी व दर्जनभर पुलिसकर्मी शामिल रहे। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय गुप्त सूचनाओं की मदद से फरार अपराधियों की पहचान की और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। कुछ आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार हैं।
आगे की कार्रवाई—फरार अपराधियों की तलाश
पुलिस अन्य सदस्यों व चोरी की बाकी मोटरसाइकिलों की बरामदगी के लिए अभियान चला रही है। जनता से अपील की गई है कि वे बाइक पार्किंग/सुरक्षा में सतर्कता बरतें और संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
पुलिस की सख्ती का असर
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है। पुलिस का दावा है कि अपराधियों पर निरंतर कार्रवाई से बाइक चोरी के संगठित नेटवर्क का मनोबल टूटेगा।

