Ranchi : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने अभियंता दिवस के अवसर पर इंजीनियरों को आधुनिक झारखंड के निर्माण में भागीदार बताया। वह सोमवार को भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी की 164वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह को संबोधित कर रही थीं।
मंत्री ने कहा कि जब भी आधुनिक भारत की कल्पना की जाती है, इंजीनियरों की भूमिका उसमें केंद्रीय होती है। उन्होंने इंजीनियरों से अपील की कि वे बिना किसी समझौते के ऐसे ढांचे तैयार करें, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए भी टिकाऊ और उपयोगी हों।
कार्यक्रम में शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार और पेयजल, स्वच्छता एवं मद्यनिषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद भी उपस्थित रहे। दोनों मंत्रियों ने अभियंताओं की भूमिका को राज्य की आधारभूत संरचना, स्वच्छ जलापूर्ति और शहरी विकास से जोड़ते हुए उनके योगदान की प्रशंसा की। समारोह में अभियंताओं की तकनीकी दक्षता, समाज के प्रति जिम्मेदारी और सतत विकास में भागीदारी की सराहना की गई।