Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज रांची के डोरंडा स्थित प्रसिद्ध सूफी संत हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पर चादरपोशी की। यह अवसर दरगाह में मनाए जा रहे 218वें उर्स का था, जहां मुख्यमंत्री ने परंपरा का निर्वहन करते हुए राज्यवासियों के लिए सुख, समृद्धि, शांति और प्रगति की दुआ मांगी।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि झारखंड की गंगा-जमुनी तहज़ीब और धार्मिक समरसता को बनाए रखने में ऐसे आयोजन अहम भूमिका निभाते हैं। मुख्यमंत्री ने उर्स में जुटे लोगों और दरगाह कमेटी को शुभकामनाएं भी दीं।
हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह सूफी परंपरा का प्रतीक है और यह उर्स का आयोजन सामाजिक और धार्मिक सौहार्द का अद्भुत उदाहरण पेश करता है।