Ranchi : झारखंड पुलिस मुख्यालय के धुर्वा स्थित डाटा सेंटर में आज तड़के आग लगने से प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। आग मुख्यालय भवन के डाटा सेंटर के ऊपर बने डेवलपमेंट रूम में भड़की। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, आग ने थोड़ी ही देर में डेवलपमेंट रूम और डाटा सेंटर को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में डाटा सेंटर में रखे लगभग 40 कंप्यूटर, 10 एयर कंडीशनर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर नष्ट हो गए। बाकी दस्तावेजों और उपकरणों के नुकसान का आकलन जारी है।
पुलिस मुख्यालय ने घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने कहा कि नुकसान का सटीक अनुमान रिपोर्ट आने के बाद ही लगाया जा सकेगा। आग लगने के समय डाटा सेंटर में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई।
विशेषज्ञ टीम जल्द ही घटनास्थल का निरीक्षण करेगी ताकि आग लगने के कारणों की पुष्टि हो सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय सख्त किए जा सकें। फिलहाल, पुलिस विभाग ने डाटा बैकअप और महत्वपूर्ण रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था शुरू कर दी है।