Ranchi : राजकीय +2 उच्च विद्यालय कांके में सोमवार को आयोजित प्रखंड स्तरीय खेलो महोत्सव प्रतियोगिता में कांके के लोकप्रिय विधायक सुरेश कुमार बैठा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार एवं अन्य सम्मानित शिक्षकगण उपस्थित रहे।
श्री बैठा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि जीवन में अनुशासन और टीम भावना भी सिखाते हैं। उन्होंने युवाओं से खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। समापन पर सभी ने एकजुट होकर खेल भावना को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।