Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का राजनीतिक माहौल गर्म हो चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को अपने चुनाव प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत मुजफ्फरपुर जिले से की। उन्होंने उत्तर बिहार की दो अहम सीटों—मीनापुर और कांटी—से जनता को संबोधित करते हुए एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगे।
मुख्यमंत्री सबसे पहले हेलीकॉप्टर से मीनापुर पहुंचे, जहां हाई स्कूल मैदान में जुटी भारी भीड़ को संबोधित किया। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और बताया कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बड़े काम हुए हैं। उन्होंने कहा, “हम विकास की राजनीति करते हैं, वादाखिलाफी नहीं।”
मीनापुर की सभा के बाद नीतीश कुमार कांटी पहुंचे, जहां उन्होंने दिन की दूसरी रैली को संबोधित किया। कांटी की सभा में जदयू और एनडीए के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। दोनों सभाओं को एनडीए के चुनाव प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।
एनडीए का फोकस उत्तर बिहार से
जेडीयू के लिए मुजफ्फरपुर से इस अभियान की शुरुआत एक रणनीतिक कदम मानी जा रही है, क्योंकि यह इलाका उत्तरी बिहार की राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाता है। पार्टी आने वाले दिनों में सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, गया, पूर्णिया और भागलपुर जैसे जिलों में भी बड़े स्तर पर सभाएं आयोजित करेगी।
जदयू ने इस बीच अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें नीतीश कुमार के अलावा ललन सिंह, विजय चौधरी, अशोक चौधरी और संजय झा शामिल हैं।
पीएम मोदी होंगे अगली कड़ी
24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। वे जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और समस्तीपुर व बेगूसराय में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

