Ranchi : हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का 218वां उर्स बड़े अदब और अकीदतमंदाना माहौल में मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन हिदायतुल्लाह खान ने बाबा की दरगाह पर हाजिरी दी और चादरपोशी कर देश-राज्य में अमन, चैन और खुशहाली की दुआ मांगी।
चादर चढ़ाने के बाद मीडिया से बात करते हुए हिदायतुल्लाह खान ने कहा, “इस आस्ताने पर हाजिरी देने से जो रूहानी सुकून मिलता है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। बाबा के मुरीद सिर्फ झारखंड तक सीमित नहीं हैं, बल्कि बिहार, बंगाल और देश के अन्य हिस्सों में भी बड़ी संख्या में हैं।”
उर्स के इस मौके पर दूर-दराज़ से आए अकीदतमंदों ने भी दरगाह पर चादर चढ़ाई और अपने लिए व समाज के लिए दुआ मांगी। माहौल पूरी तरह से आध्यात्मिक और सुकून देने वाला रहा। लोगों ने भाईचारे, मोहब्बत और तरक्की की कामनाएं कीं। उर्स के दौरान दरगाह परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने शांतिपूर्ण ढंग से बाबा के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।