Patna News: बिहार को आज एक और बड़ा सौगात मिलने जा रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी रविवार को उत्तर बिहार के पूर्णिया पहुंचे, जहां उन्होंने हवाईअड्डे के नवनिर्मित टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने राज्य को 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकासपरक परियोजनाओं की सौगात दी।
उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि पीएम मोदी इस दौरान कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं। इनमें भागलपुर जिले के पीरपैंती में बनने वाली 3×800 मेगावाट की थर्मल पावर परियोजना शामिल है, जो राज्य में बिजली उत्पादन के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ेगी।
जानिए किन-किन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
इसी तरह सुपौल और कटिहार जिलों में आई एंड डी तथा एसटीपी कार्यों की आधारशिला रखी जाएगी। वहीं पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ बनाने के लिए कटिहार, भागलपुर और दरभंगा जिलों में नई पेयजल परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। इन योजनाओं से लाखों लोगों को साफ पेयजल मिल सकेगा।
रेलवे के क्षेत्र में भी पीएम ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। विक्रमशिला से कटारेह तक नई रेल लाइन के निर्माण की नींव रखी गई। इसके अलावा लंबे समय से प्रतीक्षित कोसी-मेची अंतरदलीय लिंक परियोजना के पहले चरण का शिलान्यास भी किया गया, जिसे उत्तर बिहार की सिंचाई व्यवस्था को बदलने वाली परियोजना माना जा रहा है।
पीएम ने अररिया-गलगलिया रेलखंड पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही तीन नई ट्रेनों को भी रवाना किया गया, जिनमें जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस, सहरसा-छेहरटा (अमृतसर) अमृत भारत एक्सप्रेस और जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। ये नई रेल सेवाएं राज्य के यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेंगी और रेल संपर्क को मजबूत बनाएंगी।
आवास योजना के तहत पीएम ने 35 हजार ग्रामीण और 5,920 शहरी लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर लोगों के चेहरों पर खुशी झलकती दिखाई दी। पीएम ने एनआरएलएम के तहत क्लस्टर लेवल फेडरेशनों को सामुदायिक निवेश फंड का भी वितरण किया।
गौरतलब है कि इससे पहले अगस्त महीने में पीएम मोदी ने गंगा नदी पर बने औंटा-सिमरिया पुल का उद्घाटन किया था, जिसने उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच सड़क संपर्क को नई रफ्तार दी थी। अब पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल और मखाना बोर्ड की शुरुआत को उसी कड़ी में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
राजनीतिक नजरिए से भी पीएम का यह दौरा अहम है। चुनावी मौसम में बार-बार बिहार आकर पीएम मोदी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लिए मजबूत संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं। उनके लगातार दौरों से राज्य की राजनीति में नई हलचलें तेज हो गई हैं।
वहीं, विपक्ष ने इस दौरे पर सवाल भी उठाए हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम बार-बार बिहार आते हैं, लेकिन यहां की असली समस्याओं पर चुप रहते हैं। उन्होंने दावा किया कि राज्य के युवाओं, किसानों और बेरोजगारों के मुद्दों को केंद्र सरकार लगातार नजरअंदाज कर रही है।
हालांकि, पीएम के दौरे से यह साफ हो गया है कि आने वाले महीनों में बिहार विकास योजनाओं की झड़ी से गुजरने वाला है। एयरपोर्ट का नया टर्मिनल, नई रेल लाइनें, बिजली और पेयजल परियोजनाएं, सब मिलकर बिहार को नए विकास की राह पर ले जाने वाली हैं।