Ranchi News : झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) को 26,001 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया हर हाल में सितंबर 2025 तक पूरी करने का निर्देश दिया है। बुधवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने आयोग से 15 सितंबर तक प्रगति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा।
JSSC द्वारा कोर्ट में दाखिल शपथपत्र के अनुसार, शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया चार श्रेणियों में की जा रही है, गणित एवं विज्ञान (5,008 पद), सामाजिक विज्ञान (5,002 पद), भाषा (4,991 पद) और इंटरमीडिएट प्रशिक्षित शिक्षक (11,000 पद)। इनमें इंटर प्रशिक्षित शिक्षक प्राथमिक विद्यालयों के लिए नियुक्त किए जाएंगे।
गणित और विज्ञान के 5,008 पदों के लिए केवल 2,734 उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन के लिए पात्र पाए गए हैं। इस पर कोर्ट ने सुझाव दिया कि शेष पदों के लिए नई अधिसूचना जारी की जाए, लेकिन पात्र उम्मीदवारों की बहाली प्रक्रिया जारी रखी जाए।
सामाजिक विज्ञान के पदों के लिए 5,304 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट हुए हैं, जिनमें से करीब 800 अभ्यर्थियों को दस्तावेज गड़बड़ी के कारण शो-कॉज किया गया है। वहीं भाषा विषय के लिए लगभग 6,000 और इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए 13,000 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
हाईकोर्ट के निर्देश से नियुक्ति प्रक्रिया को गति मिलने की उम्मीद है, जिससे राज्य के स्कूलों में लंबे समय से रिक्त पड़े पद भरे जा सकेंगे।