Ranchi News : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रांची स्थित PMLA कोर्ट में 730 करोड़ रुपये के GST घोटाले के मामले में चार लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। ED की ओर से दायर आरोप पत्र में घोटाले का मास्टरमाइंड शिव कुमार देवड़ा, उसका बेटा मोहित देवड़ा तथा अमित गुप्ता और अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया को नामजद किया गया है।
ED की जांच में सामने आया है कि इन लोगों ने मिलकर 135 फर्जी कंपनियों के जरिए लगभग 5000 करोड़ रुपये का दिखावटी व्यापार किया। इस फर्जी व्यापार के आधार पर उन्होंने 730 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का लाभ उठाया, जो पूरी तरह अवैध था। इतना ही नहीं, मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए इन पैसों का इस्तेमाल लगभग ₹5.30 करोड़ की अचल संपत्तियों की खरीद में किया गया।
8 मई 2025 को ED ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए रांची, जमशेदपुर और कोलकाता में आरोपितों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान 9 लाख रुपये नकद और 63 लाख रुपये बैंक खातों में जमा राशि जब्त की गई। इन बैंक खातों का संबंध उन 135 फर्जी कंपनियों से था, जिनका इस्तेमाल घोटाले के लिए किया गया था।
जांच में यह भी सामने आया है कि जिन कंपनियों का गठन किया गया, उनमें से कई में फर्जी निदेशकों की नियुक्ति की गई थी, जबकि असल नियंत्रण उन्हीं चार आरोपितों के पास था। ED के अनुसार, बिना किसी वास्तविक व्यापार के सिर्फ कागजी लेनदेन के जरिए टैक्स क्रेडिट का लाभ लिया गया।
ईडी की जांच अभी जारी है और इस घोटाले से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी के इस बड़े मामले ने पूरे झारखंड में हलचल मचा दी है। संभव है कि आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हों।