Khunti News : बिरसा कॉलेज, खूंटी में शनिवार को आजसू की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में संगठन के विभिन्न मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई, जिसमें संगठन की मजबूती, विस्तार, कॉलेज और महानगर कमिटी के पुनर्गठन और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा एवं कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो उपस्थित रहे। इनके अलावा राजेश सिंह, रोशन नायक, अमन साहू, जगरनाथ भेंगरा, अनुज कुमार, योगेश कुमार और अन्य कई सक्रिय छात्र नेता बैठक में शामिल हुए।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था कॉलेज और महानगर स्तर पर संगठन को और अधिक सक्रिय एवं संगठित बनाना। इसके तहत बिरसा कॉलेज खूंटी में एक 5 सदस्यीय संयोजक मंडली का गठन किया गया। इसके सदस्य हैं–विशेष चौहान, अनिल लिंडा, डेविड दौड़ाई एवं रोहित सहदेव।
वहीं खूंटी महानगर कमिटी के गठन के लिए भी 5 सदस्यीय टीम बनाई गई जिसमें शामिल हैं–अनमोल कुमार, विवेक गुप्ता, आकाश गुप्ता, माखन कुमार एवं अतुल सिंह।
बैठक में तय किया गया कि आने वाले दिनों में कॉलेजों में छात्र शक्ति को संगठित कर जनसरोकार के मुद्दों पर आंदोलनात्मक भूमिका निभाई जाएगी। साथ ही, छात्रों की समस्याओं को लेकर सीधे कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन से संवाद किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आजसू छात्र संघ सिर्फ संगठन नहीं, बल्कि युवाओं की आवाज है और इसे हर कॉलेज व शहर तक पहुंचाना लक्ष्य है।