चैनपुर प्रखंड में बिजली विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। सहायक विद्युत अभियंता हरि उरांव के नेतृत्व में छापामारी दल ने विभिन्न गांवों में जांच अभियान चलाया और बिजली चोरी करते हुए लोगों को पकड़ा।विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, चैनपुर के मड़ईकोना निवासी शशिकांत तुर्की पर 14,673 रुपये, डहुडढ़ गांव निवासी अमित केरकेट्टा पर 9,782 रुपये, महेशपुर निवासी शुभम भगत पर 12,716 रुपये, शिव कुमार साहू पर 12,716 रुपये, बीरेंद्र गिरी पर 9,782 रुपये और सिल्फरी निवासी अजीत केरकेट्टा पर 14,673 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इन सभी के खिलाफ चैनपुर थाने में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज कराया गया है।सहायक विद्युत अभियंता हरि उरांव ने इस कार्रवाई पर बात करते हुए कहा, “बिजली चोरी एक गंभीर अपराध है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन लोगों के घरों में अभी तक मीटर नहीं लगा है, वे जल्द से जल्द आवेदन देकर मीटर लगवा लें। भविष्य में भी इस तरह की छापामारी जारी रहेगी और बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”इस कार्रवाई से प्रखंड में बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया है। विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि वे बिजली का सही उपयोग करें और किसी भी प्रकार की बिजली चोरी की सूचना तुरंत विभाग को दें