अपनी भाषा चुनेें :
Ranchi : झारखंड सरकार ने राज्य पुलिस नेतृत्व में बड़ा प्रशासनिक निर्णय लेते हुए नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की नियुक्ति कर दी है। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 1994 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी तदाशा मिश्र को झारखंड का पुलिस महानिदेशक एवं हेड ऑफ पुलिस फोर्स (HoPF) नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति झारखंड पुलिस बल प्रमुख का चयन एवं नियुक्ति नियमावली, 2025 तथा भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के आलोक में की गई है।
सरकारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि संबंधित अधिकारी तत्काल प्रभाव से अपने पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे। राज्य सरकार का मानना है कि नए डीजीपी के नेतृत्व में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा तथा पुलिस प्रशासन में पारदर्शिता और कार्यकुशलता बढ़ेगी।
इस नियुक्ति की सूचना संबंधित विभागों और अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेज दी गई है। नए पुलिस महानिदेशक से अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था और पुलिस सुधारों को लेकर प्रभावी पहल की अपेक्षा की जा रही है।
अधिसूचना की कॉपी

