अपनी भाषा चुनेें :
Ranchi : झारखंड के युवाओं के लिए नववर्ष से पहले बड़ी सौगात देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जेएसएससी द्वारा आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2023 (सीजीएल) के माध्यम से चयनित 1910 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। मोरहाबादी मैदान, रांची में आयोजित भव्य नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में जैसे ही युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले, उनके चेहरों पर खुशी साफ झलकने लगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस संघर्ष, धैर्य और मेहनत से आपने यह मुकाम हासिल किया है, उसी निष्ठा, लगन और सेवा भावना के साथ राज्य और जनता की सेवा करें। अब आप सरकार के अंग के रूप में जनता से सीधे जुड़े हैं और आपकी कार्यशैली से ही सरकार की छवि बनती है। आपकी ईमानदारी और संवेदनशीलता से झारखंड के विकास को नई दिशा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा को लेकर कई तरह की चुनौतियां सामने आईं और लंबे समय तक व्यवधान भी पैदा हुए, लेकिन सरकार ने हमेशा अभ्यर्थियों के साथ खड़े रहकर पारदर्शिता के साथ परीक्षा प्रक्रिया को पूरा कराया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे लोग जेल भेजे जाएंगे।
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने आसपास के अन्य युवाओं को भी काबिल बनाने में सहयोग करें। जब राज्य का हर युवा अपने पैरों पर खड़ा होगा, तभी झारखंड मजबूत बनेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि सरकार न केवल नियुक्तियां दे रही है, बल्कि सरकारी कर्मियों की सुरक्षा को लेकर भी ठोस कदम उठा रही है। विभिन्न बैंकों के साथ एमओयू के माध्यम से दुर्घटना की स्थिति में एक करोड़ रुपये तक की सहायता जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं, जिसका लाभ स्थायी और संविदा कर्मियों को भी मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 से नियुक्तियों का सिलसिला लगातार जारी है। राज्य गठन के बाद पहली बार कई नए पदों पर बहाली हुई है। 2024 में सरकार के पुनः गठन के बाद महज एक साल के भीतर 10 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। सरकार गरीब, किसान, मजदूर, आदिवासी, दलित, महिला और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में नवनियुक्त अभ्यर्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और परीक्षा की पारदर्शिता तथा नियुक्ति पत्र मिलने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। समारोह में कई मंत्री, सांसद, विधायक और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

