Jamshedpur News: शहर के मानगो बस स्टैंड के पास स्थित पलंग मार्केट में शुक्रवार देर रात एक भयावह अग्निकांड हुआ, जिसने पूरे इलाके में अफरा‑तफरी मचा दी। देखते ही देखते आग ने लकड़ी, गद्दे, कपड़े और फर्नीचर की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात लगभग 11 बजे बाजार से अचानक धुआं उठता देखा गया। कुछ ही मिनटों में आग इतनी तेजी से फैल गई कि आसमान में धुएं का बड़ा गुबार दिखाई देने लगा। दुकानों में रखी लकड़ी और फोम सामग्री की वजह से आग तेजी से भड़क उठी।
दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। फायर अधिकारियों ने बताया कि “आग से करीब 8‑10 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं। नुकसान का आकलन लाखों रुपये में किया जा रहा है।” राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
रंगदारी विवाद की आशंका
आग लगने के पीछे रंगदारी विवाद की आशंका जताई जा रही है। प्रभावित दुकानदारों ने बताया कि कुछ दिन पहले ‘शुरू नामक युवक’ ने उनसे रंगदारी वसूली की कोशिश की थी और न देने पर दुकानें जला देने की धमकी दी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने से ठीक पहले कुछ संदिग्ध युवकों को बाजार के आसपास घूमते हुए देखा गया था।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना पर मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की। पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच के आधार पर शॉर्ट सर्किट या साजिश, दोनों पहलुओं पर काम किया जा रहा है। इस घटना से इलाके में शोक और भय का माहौल है। दुकानदारों ने प्रशासन से मुआवजे और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

