चैनपुर अनुमंडल के जारी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत कमलपुर गांव में बुधवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां एक पुत्र ने अपने ही पिता की बसीला से प्रहार कर हत्या कर दी। मामले की जानकारी मृतक की पत्नी जगमैत उरांव ने जारी थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आदित्य कुमार और एसआई रमेश महतो दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी पुत्र सचिन भगत ने किसी पारिवारिक विवाद के दौरान अपने पिता सहलू उरांव (45 वर्ष, पिता स्व. रामनाथ उरांव) के सिर पर बसीला से वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक सहलू उरांव नशे का आदी था और अक्सर घर का धान बेचकर शराब पीता था। इसी बात को लेकर घर में विवाद हुआ था, जिसके बाद गुस्से में आकर पुत्र ने यह कदम उठा लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और गांव में मातम का माहौल है