Jamshedpur News: जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात हुई फायरिंग की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह फायरिंग टूइलाडूंगरी निवासी रवि खेड़ा उर्फ रविंदर सिंह के घर पर की गई थी। घटना के समय रिंकू अपने साथी सागर के साथ वहां पहुंचा था। दोनों ने कथित रूप से घर में जबरन घुसने की कोशिश की। इस दौरान रवि के भाई ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिससे विवाद बढ़ा और रिंकू‑सागर ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
वारदात के बाद मचा हड़कंप
फायरिंग की आवाज सुनकर पूरे इलाके में अफरा‑तफरी मच गई। हालांकि, गोलीबारी में किसी को चोट नहीं आई। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। इसी बीच देर रात पुलिस को सूचना मिली कि सागर को भी गोली लगी है और उसे गंभीर हालत में टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल में इलाज के दौरान सागर ने दावा किया कि उसे रवि ने गोली मारी। मगर जांच के बाद पुलिस ने पाया कि फायरिंग के वक्त रवि खुद पुलिस थाने में मौजूद था, जिससे सागर का बयान संदिग्ध साबित हुआ।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम गठित की और छापेमारी कर रिंकू को धर दबोचा। गोलमुरी थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद हथियार को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा, ताकि यह पुष्टि की जा सके कि गोलीबारी उसी हथियार से की गई थी या नहीं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिंकू से पूछताछ जारी है, जिससे फायरिंग कांड की वास्तविक साजिश और मकसद का पता चल सके। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि गोलीबारी के दौरान सागर कैसे घायल हुआ — क्या यह उसी विवाद का हिस्सा था या किसी अन्य घटना का परिणाम।
पुलिस का दावा
अधिकारियों ने कहा कि घटना के बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजिश और दबदबा दिखाने की साजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। जल्द ही इस फायरिंग कांड से जुड़े सभी पहलू सार्वजनिक किए जाएंगे।

