गुमला उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा अधीक्षक गुमला द्वारा जिले के शैक्षणिक संस्थानों की शैक्षणिक गुणवत्ता का परीक्षण एवं निरीक्षण किया गया। इस क्रम में उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित मॉडल विद्यालय, उच्च विद्यालय करंजटोली एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का भ्रमण कर कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक स्थिति का विस्तृत जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की तैयारी की समीक्षा की तथा सभी विद्यालयों को निर्देशित किया कि निर्धारित समयावधि में सभी विषयों का सिलेबस पूर्ण कराया जाए। साथ ही विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को और सुदृढ़ करने हेतु कोर्स रिवीजन, मॉडल प्रश्नों के अभ्यास, मॉक टेस्ट का आयोजन एवं नियमित गृहकार्य सुनिश्चित करने का सुझाव दिया गया।रेल टेस्ट के परिणामों के आधार पर कमजोर विद्यार्थियों की पहचान कर उन्हें विशेष कक्षाओं के माध्यम से अतिरिक्त शैक्षणिक सहयोग प्रदान करने के निर्देश भी विद्यालय प्रबंधन को दिए गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों से भी भेंट कर शिक्षा का अधिकार अधिनियम, मध्याह्न भोजन योजना सहित अन्य शैक्षणिक कार्यक्रमों की जानकारी साझा की तथा उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया।इसके अतिरिक्त जिला शिक्षा अधीक्षक ने मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में संचालित अर्धवार्षिक परीक्षाओं का भी निरीक्षण करते हुए परीक्षा प्रक्रिया एवं मूल्यांकन व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सुनिश्चित करने और विद्यार्थियों के बेहतर शैक्षणिक भविष्य हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए