India News: दिल्ली के त्रिनगर के गणेशपुरा इलाके में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक पुजारी ने अपनी पत्नी की घरेलू झगड़ों से तंग आकर गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी और मौके पर बुलाया। आरोपी शिव मंदिर में पुजारी का काम करता है और पिछले 12-13 वर्षों से इस मकान में रह रहा था।
पत्नी की हत्या तकिए और गमछे से की गई
पुलिस ने बताया कि पीसीआर कॉल पर सूचना मिलने के बाद एसआई विनय मौके पर पहुंचे तो देखा कि महिला, 40 वर्षीय सुषमा शर्मा, चौथी मंजिल पर कमरे के फर्श पर मृत पड़ी थी। कमरे में उसकी 11 साल की बेटी भी मौजूद थी, जो उस समय सो रही थी। महिला के शरीर पर किसी बाहरी चोट का निशान नहीं मिला।
आरोपी ने पूरी घटना कबूली
सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपी ने कुबूल किया कि उसने तकिए और गमछे का इस्तेमाल कर अपनी पत्नी की हत्या की है। उसने बताया कि उसकी पत्नी हमेशा झगड़ा करती थी, जिससे तंग आकर उसने ऐसा कर दिया। घटना के समय आरोपी का छोटा भाई, जो फ्लैट का मालिक है, घर में मौजूद नहीं था।
पुलिस कर रही है मामले की गहन जांच
पुलिस ने मकान का निरीक्षण किया और क्राइम व एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पता लगाया जा रहा है कि घटना के वक्त घर में और कौन-कौन लोग मौजूद थे। पुलिस ने लोगों से ऐसे मामलों की तुरंत जानकारी देने की अपील की है।

