U.P. News: उत्तर प्रदेश के आगरा के न्यू आगरा थाना क्षेत्र के नगला बूढ़ी इलाके में शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक दुर्घटना ने पूरे शहर को दहलाकर रख दिया। अंधी रफ्तार थार SUV ने सड़क किनारे बैठे सात लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, SUV की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी। चालक ने पुलिस चेकिंग देख रफ्तार और बढ़ा दी, अचानक नियंत्रण खो दिया और गाड़ी डिवाइडर से टकराते हुए दीवार में जा भिड़ी। कार ने 150 मीटर तक तांडव मचाया और तीन बार पलटने के बाद जाकर रुकी।
मृतकों में परिवार के तीन सदस्य शामिल
हादसे में मारे गए लोगों की पहचान भानु प्रताप मिश्रा (33), बबली (38), गोलू (23), कमल (23) और सतीश (23) के रूप में हुई है। इनमें भानु फूड डिलीवरी बॉय थे, जबकि बबली अपने बेटे गोलू के साथ बाजार से लौट रही थीं। कमल और सतीश पेंटर थे, जो घर के बाहर टहल रहे थे। घायल गोलू और एक अन्य व्यक्ति का एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
नशे में था चालक, हिरासत में लिया गया
मृतका बबली के भाई पिंटू ने बताया कि चालक नशे की हालत में था। उसने पुलिस चेक पोस्ट देखकर गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर ब्लड सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता तथा घायलों के नि:शुल्क इलाज के निर्देश दिए। घटनास्थल पर डीसीपी सिटी सोनम कुमार और एसीपी हरीपर्वत अक्षय महाडिक पहुंचे और जांच शुरू की। स्थानीय लोगों ने आक्रोश में सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की, जिसके बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
प्रश्न उठाती सड़क सुरक्षा
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और नशे में ड्राइविंग पर गंभीर सवाल उठाता है। विशेषज्ञों ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त चेकिंग, शराब सेवन पर नियंत्रण और जागरूकता अभियान की तत्काल जरूरत है।
हादसे के बाद इलाके में मातम छा गया है। दिवाली के बाद यह घटना खुशियों को गम में बदल गई। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच तेज कर दी है ताकि दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके।

