Patna News: बिहार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इस बार पार्टी ने 12 नए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, जो सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
इस सूची के मुताबिक, कुमार कुणाल मधुबनी से, रानी देवी सीतामढ़ी से, आशा सिंह खजौली से, गौरीशंकर फुलपरास से, बृज भूषण उर्फ नवीन सुपौल से, मोहम्मद मुंतजिर आलम पूर्णिया के अमौर से, प्रीतम कुमार भागलपुर के पीरपैती से, श्रवण घुईया औरंगाबाद के कुटुम्भा से, सचितानंद श्याम दरभंगा के गौरा बौराम से, अनिल कुमार गया टाउन से, राहुल राणा जमुई के सिकंदरा से और रामाशीष यादव जमुई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
इससे पहले, पार्टी ने 18 अक्टूबर को तीसरी सूची में 50 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। आम आदमी पार्टी इस बार बिहार में बिना किसी गठबंधन के अपने दम पर चुनाव लड़ रही है।
पार्टी के लिए यह चुनाव बड़ा इम्तिहान है, क्योंकि मैदान में भाजपा, जदयू, राजद, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, वीआईपी, एआईएमआईएम, जन सुराज और बसपा जैसे कई बड़े दल मौजूद हैं।
कुछ दिन पहले पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की थी, जिसमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, भगवंत मान और संजय सिंह जैसे नाम शामिल हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

