Patna News: लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां पटना और पूरे बिहार में पूरी कर ली गई हैं। गंगा सहित अन्य नदियों के घाटों को रंग-बिरंगी सजावट, सजल दीपक और फूलों से सजाया गया है। श्रद्धालु आज अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित करेंगे, जबकि मंगलवार को उदयमान भगवान सूर्य को दूसरा अर्घ्य दिया जाएगा।
पटना में कुल 78 घाटों पर व्रती महिलाएं और पुरुष डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी। इस दौरान ‘पूर्वाषाढ़ा’ नक्षत्र रहेगा। पंडितों के अनुसार, मंगलवार की सुबह ‘उत्तराषाढ़ा’ नक्षत्र में अर्घ्य दिया जाएगा, जो अत्यंत शुभ माना गया है।
खरना पूजा हुई संपन्न, व्रतियों ने रखा निर्जला व्रत
रविवार को छठ व्रत का दूसरा दिन ‘खरना’ पूजा पूरे राज्य में बड़ी श्रद्धा और भावनाओं के साथ संपन्न हुआ। व्रतियों ने केले के पत्तों पर अरवा चावल, दूध, गुड़ की खीर, रोटी और केला का प्रसाद ग्रहण किया। अब व्रती अगले दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद 36 घंटे के निर्जला व्रत का समापन करेंगे।
सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम, गंगा घाटों पर कैमरे
पटना जिला प्रशासन ने छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। 35 प्रमुख गंगा घाटों पर 187 ब्लूटूथ कैमरे लगाए गए हैं ताकि हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके। पूरे पटना जिले में गंगा और उसकी सहायक नदियों के 550 घाटों पर व्रतियों की उपस्थिति रहेगी, जिनमें कई पारंपरिक संगतों की भागीदारी होगी।

